Uttar Pradesh: नोएडा में स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की छापेमारी, 8 बसें जब्त, 25 का चालान

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में गत दिनों स्कूली बस में बैठे के एक छात्र की पोल से टकराकर मौत हो गई थी। जिले में नियम विरुद्ध चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नियम के खिलाफ चल रही स्कूली बसों के खिलाफ छापेमारी (फाइल फोटो)
नियम के खिलाफ चल रही स्कूली बसों के खिलाफ छापेमारी (फाइल फोटो)


नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में नियम विरुद्ध चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को एक अभियान चलाया। अभियान के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रवर्तन दल की ओर से की गयी कार्रवाई के दौरान आठ स्कूली बसों को जब्त किया गया और 25 स्कूली वाहनों के चालान काटे गए।

एआरटीओ प्रवर्तन अजय मिश्रा ने बताया कि परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने नोएडा एक्सटेंशन, नोएडा क्षेत्र और सूरजपुर में चेकिंग अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों से अपील करता है कि वे अपने यहां मानकों को पूरा करने वाले स्कूली वाहनों को ही अनुमति दें।

उन्होंने कहा कि मानकों के बिना चलने वाली बसों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। (भाषा)










संबंधित समाचार