UP Panchayat Election: महराजगंज में पंचायत चुनावों के लिये आरओ और एआरओ का प्रशिक्षण कल, जानिये ताजा अपडेट

महराजगंज में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के सदस्य ग्राम पंचायत/प्रधान ग्राम पंचायत और सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गए आरओ और एआरओ का प्रशिक्षण कल होगा। डाइनामाइट न्यूज में पढिये इससे जुड़ा ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2021, 4:09 PM IST
google-preferred

महराजगंजः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के सदस्य ग्राम पंचायत/प्रधान ग्राम पंचायत और सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गए RO और ARO का प्रशिक्षण कल 10 मार्च 2021 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होगा, जिसमें तमाम बिन्दुओं पर चर्चा होगी। 

प्रशासनिक समय के अनुसार सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान निर्वाचन में जिन आरओ और एआरओ की नियुक्ति हुई है ,उनका प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और जिन आरओ और एआरओ की नियुक्ति सदस्य क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए हुआ है, उनका प्रशिक्षण 3:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक होना है। 

जिला उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शक्त आदेश देते हुए साफ-साफ कहा है कि जिन आरओ और एआरओ की नियुक्ति हुई है और वह किसी भी बहाने से प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके ऊपर निर्वाचन के कई अधिनियमों के अंर्तगत मुक़दमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Published :