सिसवा में ट्रेनों का संचालन बंद, यात्रियों को हो रही भारी परेशानियां, स्टेशन अधीक्षक से नोंकझोंक, जानें यह बड़ा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। घंटों ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों का गुस्सा स्टेशन अधीक्षक पर फूट पड़ा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ट्रेनों की प्रतीक्षा करते यात्री
ट्रेनों की प्रतीक्षा करते यात्री


सिसवा बाजार (महराजगंज): गुरुवार की देर शाम शुरू हुई तेज आंधी व बरसात के कारण सिसवा-गोरखपुर मुख्य रेल मार्ग के मेन ओवर हेड लाइन पर जगह-जगह पेड़ गिर जाने के कारण ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया था।

कप्तानगंज से टावर वैगन मंगवा कर देर रात बंद संचालन हाली की सूचना प्राप्त नहीं होने पर यात्री और स्टेशन अधीक्षक से नोकझोंक हो गई।

किसी तरह से आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को समझ बुझाकर मामले को शांत कराया। करीब साढ़े दस बजे ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से बहाल हुआ तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

शुक्रवार को भोर में सवा चार बजे से ही खड़ी डाउन सवारी गाड़ी 05440 में सवार यात्रियों में से नरकटियागंज की निवासी मीरा कुमारी गुरुवार को अहमदाबाद से शाम के समय गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तब तक एक्सप्रेस ट्रेन जा चुकी थी फिर वो अपने परिजनों के साथ डाउन सवारी गाड़ी संख्या 05450 पर बैठीं।

लेकिन देर शाम आई तेज आंधी व बारिश में जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। गोरखपुर से चली सवारी गाड़ी घुघली में रात नौ बजे आक खड़ी हो गई।

जो सिसवा तक के मुख्य रेल मार्ग में गिरे पेड़ को हटाए जाने के बाद भोर में चार बजे चलकर सिसवा स्टेशन पर चार बजकर सत्रह मिनट पर पहुंची।

बगहा निवासी यात्री बाल्मीकि सोनी ने बताया कि वह गुरुवार को वाराणसी से भतीजे का इलाज कराकर लौटे और घर जाने के लिए सवारी गाड़ी पर बैठे। लेकिन आवागमन ठप होने से फंस गए। नरकटियागंज निवासी राजेश्वर शाह ने बताया कि वह अपना इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर आये थे, इलाज कराने के पश्चात शाम को सवारी गाड़ी पर बैठे लेकिन आवागमन ठप होने के कारण सिसवा स्टेशन पर ही घंटों रुके रहे।

वहीं सिसवा क्षेत्र में भट्ठे पर कार्य करने वाले मजदूर अपने परिजनों के साथ वापस बिहार राज्य गया को जाने के स्टेशन पर बैठकर रात गुजारी। बिहार जाने वाली सवारी गाड़ी जो रात आठ बजे के बजाय भोर में चार बजकर सत्रह मिनट पर पहुंच कर सिसवा स्टेशन पर खड़ी हो गई।

इस आवागमन के ठप होने से सिसवा में डाउन सवारी गाड़ी 05450, खड्डा में अमृत भारत एक्सप्रेस, पनियहवा में अप सवारी गाड़ी 05095, कप्तानगंज में 12558 डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस खड़ी रही।










संबंधित समाचार