देश में ट्रेनों का संचालन शुरू, जानिये..रेलवे के ये नये नियम

डीएन ब्यूरो

कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से थमी ट्रेनें आज से पटरी पर गति पकड़ चुकी है। लॉकडाउन खत्म करने की तैयारियों के साथ ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया, जिसके लिये लाखों यात्रियों ने टिकट खरीदे हैं। जानिये, कोरोना के चलते ये नये नियम..

मुंबई के छत्रपति शिवाजी ट्रमिनल पर यात्रियों की प्रतिक्षा में खड़ी उद्यान एक्सप्रेस
मुंबई के छत्रपति शिवाजी ट्रमिनल पर यात्रियों की प्रतिक्षा में खड़ी उद्यान एक्सप्रेस


नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन खत्म करने की तैयारियों की दिशा में पहला कदम उठाते हुए सरकार द्वारा सोमवार से देश में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। हालांकि इसकी घोषणा रेलवे द्वारा पहले ही की जा चुकी थी। इसके अलावा लॉकाडउन में विभिन्न शहरों में फंसे प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। लेकिन अब आज सोमवार से 200 ट्रनों का संचालन शुरू कर दिया गया है और लॉकडाउन खोलने की दिशा में धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या सरकार द्वारा बढायी जायेगी।

सोमवार से ट्रेनों के चलने की घोषणा के बाद से अब तक लाखों यात्री ट्रेन टिकटों की बुकिंग करवा चुके हैं। लेकिन कोरोना के चलते यात्रियों को इस बार स्टेशन पहुंचने से लेकर पूरा सफर तय करने तक कई तरह के नियमों का पलन करना होगा। साथ ही कई सावधानियां बरती जानी भी जरूरी है।

देश भर में संचालित हो रही कुल 200 ट्रेनों (100 जोड़ी) में से 88 ट्रेनें ऐसी है, जो या तो दिल्ली के किसी रेलवे स्टेशन से शुरू होंगी या वहां पर आकर खत्म होंगी या फिर दिल्ली के किसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। ये ट्रेनें मेल, एक्सप्रेस, दूरंतो और जनशताब्दी कैटिगरी की होंगी और इनमें एसी और नॉन-एसी, स्लीपर और जनरल, सभी तरह के कोच लगे होंगे। इससे हर वर्ग के यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। 

इन ट्रेनों के परिचालन को देखते हुए दिल्ली समेत सभी रेलवे स्टेशनों पर भी कई खास इंतजाम किए गये हैं, ताकि यात्री सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखते हुए यात्रा कर सकें। सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंशिंग का अनिवार्य पालन करना होगा। 
 










संबंधित समाचार