Train Accident: देश में बार बार हाें रहे हैं रेल हादसे, फिर दाे डब्बे उतरे पटरी से

कन्नूर रेलवे स्टेशन के समीप कन्नूर-अलप्पुझा एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के दो डिब्बे शनिवार सुबह पटरी से उतर गए जिससे ट्रेन के प्रस्थान में एक घंटे की देरी हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2024, 3:53 PM IST
google-preferred

कन्नूर: कन्नूर रेलवे स्टेशन के समीप कन्नूर-अलप्पुझा एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के दो डिब्बे शनिवार सुबह पटरी से उतर गए जिससे ट्रेन के प्रस्थान में एक घंटे की देरी हुई।

यहां  रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह चार बजकर 40 मिनट पर ‘शंटिंग’ प्रक्रिया के दौरान हुई जब ट्रेन को प्लेटफॉर्म तक लाया जा रहा था। ट्रेन में कोई यात्री सवार नहीं था।

यह भी पढ़ें: रेलवे के सामने उठायी गई उपनगरीय ट्रेनों की होने वाली महिला यात्रियों की समस्या

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जब ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर लेती है तो उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करना होता है। ट्रेन की बोगियों की साफ-सफाई की जाती है। इंजन को घुमाकर ईंधन-पानी भरा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को शंटिंग कहते हैं।

ट्रेन की सबसे पीछे की दो बोगियां पटरी से उतरी जिससे सिग्नल बक्से को नुकसान पहुंचा है।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य पटरी के समानांतर बनी पटरी पर हुई इस घटना से अन्य रेल सेवाओं पर असर नहीं पड़ा है।

पटरी से उतरी बोगियों को हटाए जाने के बाद ट्रेन आगे की यात्रा पर रवाना हुई।

रेलवे अधिकारी हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।