‘Saas Bahu Achar Pvt Ltd’: ‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ का ट्रेलर रिलीज, देखिये ये खास वीडियो

वेबसीरीज ‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’ को अरुणाभ कुमार और अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्मित किया गया हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 June 2022, 3:02 PM IST
google-preferred

मुंबई: वेबसीरीज 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड' को अरुणाभ कुमार और अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्मित किया गया हैं, वहीं इसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया हैं और अभिषेक श्रीवास्तव और स्वर्णदीप बिस्वास ने लिखा हैं।

6-एपिसोड वाली इस वेब सीरीज का प्रीमियर 8 जुलाई को जी 5प र होगा। इस सीरीज में अमृता सुभाष,यामिनी दास, अनूप सोनी, अंजना सुखानी और आनंदेश्वर द्विवेदी की अहम भूमिका है। (वार्ता)

Published : 
  • 28 June 2022, 3:02 PM IST

Advertisement
Advertisement