अमरोहा में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, दो की स्थिति गंभीर

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां घर में सो रहे एक ही परिवार के पाच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2024, 7:27 PM IST
google-preferred

अमरोहा: जनपद के सैद नगली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां आग लगने के कारण घर में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। दो लोगों की स्थिति गंभीर है और उनको इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना थाना सैद नागली ढक्का गांव का अलीपुर भूड़ की है। बताया जाता कि यह परिवार बीती रात खाना खाकर घर में सोया था। जब परिवार के लोग नहीं जगे तो लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा।

घर में आग के कारण दम घुटने से पांच लोग मृत पाये गये, जिनमें तीन रिश्तेदार भी शामिल है। दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में ले लिया है। घटना को लेकर आगे की जांच कर ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। पांच लोगों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया।

No related posts found.