सीलिंग के विरोध में दिल्ली में आज फ‍िर व्यापारियों का महाबंद, निकालेंगे शवयात्रा

सीलिंग के विरोध में दिल्ली में आज व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने बाजार बंद करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि सात लाख से ज्यादा व्यापारी अपना कारोबार बंद कर सीलिंग के विरोध में सड़क पर उतरेंगे।

Updated : 13 March 2018, 9:17 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सीलिंग के विरोध में दिल्ली में आज व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने बाजार बंद करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि सात लाख से ज्यादा व्यापारी अपना कारोबार बंद रखकर सीलिंग के खिलाफ विरोध करेंगे। 

आज पूरा दिन दिल्ली की सरोजनी नगर, करोल बाग और साउथ एक्सटेंशन समेत सभी बड़ी मार्केट बंद रहेंगी। कहा जा रहा है कि आज देश की राजधानी दिल्ली में 100 से ज्यादा बाजारों में सीलिंग के विरोध में शव यात्राएं निकाली जाएंगी। शवयात्रा निकाले  जाने को लेकर व्यापारियों का कहना है कि सबसे बड़ी शवयात्रा कशमीरी गेट मार्केट से शुरू होकर निगम बोध घाट जाएगी और वहां सीलिंग की अर्थी का अंतिम संस्कार किया जाएगा । 

 व्यापारियों के बाद घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Published : 
  • 13 March 2018, 9:17 AM IST

Related News

No related posts found.