भारतीय रुपये के साथ इस देश में भी होगा व्यापार, पढ़ें जरूरी खबर

भारत और मलेशिया अब अन्य मुद्राओं के साथ-साथ भारतीय रुपये में भी व्यापार कर सकेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 April 2023, 7:27 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारत और मलेशिया अब अन्य मुद्राओं के साथ-साथ भारतीय रुपये में भी व्यापार कर सकेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले साल जुलाई में भारतीय मुद्रा में विदेशी व्यापार करने की मंजूरी दी थी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारत और मलेशिया के बीच व्यापार अन्य मुद्राओं के साथ-साथ अब भारतीय रुपये में भी किया जा सकता है।”

मंत्रालय ने कहा कि आरबीआई की पहल का उद्देश्य व्यापार वृद्धि को सुगम बनाना और वैश्विक व्यापारिक समुदाय के हितों का भारतीय रुपये में समर्थन करना है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “क्वालालंपुर स्थित इंडिया इंटरनेशनल बैंक ऑफ मलेशिया (आईआईबीएम) ने भारत में अपने संबद्ध बैंकिंग सहयोगी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के माध्यम से विशेष रुपया वोस्ट्रो खाता खोलते हुए इस प्रणाली को कार्यान्वित किया है।”

वोस्ट्रो खातों का उपयोग भारतीय रुपये में भुगतान करने के लिए किया जाता है।

Published : 
  • 1 April 2023, 7:27 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement