ट्रैक्टर ने मारी बाइक को जोरदार ठोकर, उड़ गए बाइक के परख्च्चे, दो युवक घायल

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा मुंशी के पास दोपहर में एक ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी। दो युवक घायल बताए जा रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 May 2024, 2:38 PM IST
google-preferred

भिटौली (महराजगंज):  थाना क्षेत्र के सिसवा मुंशी चौराहे पर एक ट्रैक्टर द्वारा बाइक को ठोकर मारने का मामला प्रकाश में आया है।

इस घटना में दो युवक घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार थाना भिटौली के सिसवा मुंशी चौराहे पर एक ट्रैक्टर सिसवा मुंशी से बेलवा की तरफ जा रहा था।

इसी बीच बेलवा की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो लोग सवार होकर आ रहे थे।

ट्रैक्टर चालक सिसवा मुंशी चौराहे पर बाइक को ठोकर मारकर फरार हो गया।

घायल युवक सुनील सिंह (36 वर्ष) पुत्र शिवकुमार निवासी राजपुर श्यामदेउरवा एवं शैलेष सिंह (35 वर्ष) पुत्र मुनीब सिंह रूद्रपुर बलुआई श्यामदेउरवां को आसपास के लोगों द्वारा नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।

इस संबंध में चौकी प्रभारी अखिलेश यादव ने बताया कि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। 

Published : 
  • 13 May 2024, 2:38 PM IST

Advertisement
Advertisement