टोयोटा की बिक्री में गिरावट दर्ज, जानिये कंपनी ने कितनी गाड़ियां बेची

डीएन ब्यूरो

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री छह प्रतिशत घटकर 14,162 इकाई रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर


नयी दिल्ली:  टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री छह प्रतिशत घटकर 14,162 इकाई रही।

कंपनी ने अप्रैल, 2022 में घरेलू बाजार में 15,086 वाहन बेचे थे। वाहन कंपनी ने अप्रैल में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,348 इकाइयों का निर्यात भी किया।

यह भी पढ़ें | मारुति की बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 इकाई पर ,जानिये ताज़ाअपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने कहा कि उसने परिचालन क्षमता, उत्पादकता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए मशीनरी और उपकरणों के रखरखाव के लिए 24-28 अप्रैल, 2023 तक एक सप्ताह के लिए विनिर्माण बंद किया था।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी लगातार उच्च मांग और अच्छी रुचि देख रही है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि हम बाजार की बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया से बेहद रोमांचित हैं।’’

यह भी पढ़ें | टोयोटा किर्लोस्कर ने वाहनों के दाम 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाये










संबंधित समाचार