Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में हवा हुई जहरीली, हालत और खराब

दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर आज और बढ़ गया है। गुरुवार को हवा में प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 5 November 2020, 12:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः राजधानी के लोग कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन रिकार्ड तोड़ नये मामलों और दमघोंटू अबोहवा के प्रदूषण 'जहर' की वजह से पहले ही काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे अब आसमान में धुएं जैसी चादर ने और बेहाल कर दिया है।

हेल्थ इमरजेंसी का स्तर
हालत इतने बिगड़े की रियल टाइम मॉनिटरिंग के अनुसार, करीब 18 जगहों पर पीएम 10 का स्तर 5 से 9 गुना तक अधिक रहा। पीएम 10 यदि 500 एमजीसीएम के ऊपर पहुंच जाता है तो हेल्थ इमरजेंसी होती है। 18 जगहों पर इसका स्तर 500 से अधिक रहा। वहीं पीएम 2.5 का स्तर भी 15 जगहों पर 300 एमजीसीएम से अधिक रहा। यह हेल्थ इमरजेंसी का स्तर है।

लोगों की लापरवाही
दिल्ली सरकार का कहना है कि राजधानी में कोरोना वायरस की तीसरी लहर चल रही है। त्योहारों के कारण बाजार में भीड़ है और सरकार के बार-बार आग्रह और मास्क नहीं पहनने और कोरोना के अन्य प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर चालान काटे जाने के बावजूद लोगों की लापरवाही जारी है।

Published : 
  • 5 November 2020, 12:55 PM IST