Site icon Hindi Dynamite News

Top News Headlines: पढ़िये मुख्य समाचारों का ये खास बुलेटिन, जानिये अब तक की बड़ी खबरें

देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Top News Headlines: पढ़िये मुख्य समाचारों का ये खास बुलेटिन, जानिये अब तक की बड़ी खबरें

नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।

बुधवार को अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

1.    जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के नतीजों का पूर्वानुमान लगाना ठीक नहीं
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने यूक्रेन विवाद पर पश्चिमी देशों और रूस के बीच बढ़ते मतभेदों की पृष्ठभूमि में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कोई संयुक्त बयान जारी किए जाने को लेकर कोई अटकल लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया।

2.    विमान ईंधन चार फीसदी सस्ता, रसोई गैस की कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी
रसोई गैस की कीमत में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में चार प्रतिशत की कटौती हुई।

3.    ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री ने की भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सराहना
ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) भारत को दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्तियों में से एक बनने के रास्ते पर ले जाएगी।

4.    दिल्ली के उपराज्यपाल ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे राष्ट्रपति को भेजे
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को आप नेताओं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे प्राप्त हुए हैं, जिन्हें उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

5.    आरएसएस मार्च: तमिलनाडु सरकार की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा न्यायालय
 उच्चतम न्यायालय तमिलनाडु सरकार की उस याचिका पर तीन मार्च को सुनवाई करने के लिए बुधवार को सहमत हो गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को राज्य में मार्च निकालने की अनुमति देने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई है।

6.    दिल्ली वासियों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं देने का आप का उद्देश्य यथावत: राजकुमार आनंद
दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाएं देने का उनकी पार्टी का उद्देश्य अपरिवर्तित रहेगा।

7.    प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर पहुंचा बुलडोजर
प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत उमेश पाल हत्याकांड के बाद जारी पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के तहत बुधवार को माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का बुलडोजर पहुंचा। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

8.     आतंकी जुड़ाव के शक में हिरासत में लिए गए व्यक्ति को लम्बी पूछताछ के बाद छोड़ा गया
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों से जुड़ाव के शक में इंदौर में हिरासत में लिए गए 40 वर्षीय व्यक्ति को लम्बी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है क्योंकि उसके बारे में भारतीय जांच एजेंसियों को फिलहाल कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

9.    नगालैंड के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान
नगालैंड के चार मतदान केंद्रों पर बुधवार को पुन: मतदान कराया जा रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

10.    आईटीएफ महिला ओपन में हिस्सा लेंगी फ्रुहविर्तोवा और शीर्ष भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली और शीर्ष 250 में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी 15 साल की ब्रेंडा फ्रुहविर्तोवा छह मार्च से यहां शुरू हो रहे आईटीएफ महिला ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्थानीय दावेदारों अंकिता रैना और करमन कौर थंडी के साथ आकर्षण का केंद्र होंगी।

Exit mobile version