बिपारजॉय चक्रवाती तूफान के बाद बारिश के असर से राजस्थान में टमाटर के दाम आसमान पर

पिछले सप्ताह आये चक्रवाती बिपारजॉय तूफान के प्रभाव से राजस्थान के कुछ जिलों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं तूफान का असर सब्जियों पर नजर आने लगा है। इसके कारण बाजार में पिछले एक सप्ताह में अचानक टमाटर के भाव चार से पांच गुना तक बढ़ गये हैं।

Updated : 27 June 2023, 7:35 PM IST
google-preferred

जयपुर: पिछले सप्ताह आये चक्रवाती बिपारजॉय तूफान के प्रभाव से राजस्थान के कुछ जिलों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं तूफान का असर सब्जियों पर नजर आने लगा है। इसके कारण बाजार में पिछले एक सप्ताह में अचानक टमाटर के भाव चार से पांच गुना तक बढ़ गये हैं।

थोक विक्रेताओं के अनुसार बारिश का असर टमाटर के साथ साथ अन्य सभी सब्जियों पर नजर आ रहा है। सभी सब्जियों के भाव डेढ से दो गुना तक बढ गये हैं।

राजधानी जयपुर की मुहाना मंडी में सब्जी के थोक विक्रेता गुरुकृपा के ओम प्रकाश जैन ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण स्थानीय किसानों की पैदावार नष्ट होने के कारण मंडी नहीं पहुंची और सब्जियां अन्य राज्यों से आ रही है। जिसके चलते सभी सब्जियों के दाम तेज है।

जयपुर के आसपास के किसान की पैदावार बिकने के लिये मंडी में आती थी। वह नष्ट होने के कारण नहीं आ रही है। टमाटर सहित अधिकतर सब्जियां बेंगलुरु, नासिक, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से आ रही हैं। इससे दाम में तेजी है।

जैन ने कहा कि बेंगलुरु और नासिक से टमाटर थोक में 60-65 रूपये प्रति किलो पहुंच रहा है। उसपर एक प्रतिशत मंडी कर, छह प्रतिशत कमीशन, मजदूरी जोडने में भाव 80-85 रूपये प्रति किलो पहुंच जाता है वहीं फुटकर में यही टमाटर 100-120 रूपये प्रति किलो बेचा जा रहा है।

एक अन्य थोक विक्रेता ने बताया कि 15 दिन पहले थोक में हरी मिर्च तीन रूपये किलो बिक रही थी जो आज 25 रूपये किलो तक बिक रही है। वहीं करेला जो 8-10 रूपये प्रति किलो बिक रहा था वह आज 25 रूपये किलो तक और भिंडी, गोभी, अदरक, नींबू , तोरई, टिंडे आदि के भाव भी कई गुना वृद्धि हुई है।

थोक विक्रताओं के अनुसार सब्जियों के दामों में अचानक आई इस तेजी को थमने में कम से कम एक महीने का समय लगेगा।

सब्जी के फुटकर विक्रेता मूलचंद ने बताया कि 15 दिन पहले जो टमाटर उन्होंने 20 से 25 रूपये किलो बेचा है उसके दाम आज 100 से 120 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।

 

Published : 
  • 27 June 2023, 7:35 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement