Tokyo Olympics: पीवी सिंधु का कमाल, जापानी खिलाड़ी को हराकर पहुंची सेमीफाइनल में, पदक से एक जीत दूर

टोक्यो ओलिम्पिक्स से भारत के लिये एक अच्छी खबर है। पीवी सिंधु जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। इसके साथ ही भारत एक और पदक के करीब पहुंच गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2021, 3:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टोक्यो ओलिम्पिक्स से भारत के लिये एक अच्छी खबर है। पीवी सिंधु ने शानदार एकल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गई है और भारत एक और पदक के करीब पहुंच गया है। 

पीवी सिंधु ने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से मात दी। कांटे का यह मुकाबला 56 मिनट तक चला। सिंधु ने ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वह मेडल से एक जीत दूर हैं।

पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वे एक और मुकाबला जीत लेती हैं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा। ऐसे में वे बैडमिंटन में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी।  

Published :