

टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए खुशी भरा रहा है। कुश्ती में भारतीय पहलवानों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
टोक्योः कुश्ती में भारतीय पहलवानों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। रवि दहिया 57 किग्रा वर्ग में और दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। रवि ने बुल्गानिया के खिलाफ 14-4 से मुकाबला जीता तो दीपक ने आखिरी सेकंड में चीन के शेन को 6-3 से मात दी। दीपक पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा जबकि रवि कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव से भिड़ेंगे।
वहीं दूसरी ओर भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन अब से कुछ देर में रिंग में नजर आएंगी। वह महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली का सामना करेंगी। असम की 23 साल की लवलीना इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी हैं। वह पदक पक्का करके पहले ही विजेंदर सिंह (2008) और एम सी मैरीकॉम (2012) की बराबरी कर चुकी है। लवलीना का पदक पिछले 9 वर्षों में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक होगा, लेकिन उनका लक्ष्य अब फाइनल में पहुंचना होगा जहां अभी तक कोई भारतीय नहीं पहुंचा है।
No related posts found.