Special Trains in Lockdown: आज अलग-अलग राज्यों से मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाएगी ये स्पेशल ट्रेनें..

डीएन ब्यूरो

देश में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 37336 पहुंच चुकी है। लॉकडाउन में मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में अब सरकार ने उनके लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलवाई हैं, जो उनके घर तक पहुंचाएगी। आज भी पांच ट्रेनें चलाई जाएगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर ट्रेन की जानकारी के बारे में..

आज चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)
आज चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने कई राज्यों से स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जो पूरी सावधानी के साथ इन मजदूरों को उनके घर पहुंचाएगी। 

यह भी पढ़ें: आधी रात विशेष ट्रेन से रांची पहुंचे मजदूर, घर पहुंचने की खुशी में आंखों से झलके आंसू   

आज शनिवार को महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों के लिए अब तक पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई गई हैं।

हटिया से लिंगमपल्ली, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया तक चलाई गई है। केरल के तिरुवनंतपुरम में आज सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' में सवार होकर लगभग 1200 प्रवासी मजदूर झारखंड के हटिया के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि इससे पहले तेलंगाना से शुक्रवार को एक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर रांची पहुंच चुकी है। जहां सभी मजदूरों का स्वागत फूल और खाना देकर किया गया। साथ ही मजदूरों की लगातार टेस्टिंग भी की जा रही है और उन्हें सैनिटाइज्ड बसों से उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा।










संबंधित समाचार