Employment News: रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिये अंतिम मौका, जानिये आवेदन और भुगतान की लास्ट डेट?

रेलवे में ग्रुप डी के पद पर निकली 30 हजार से अधिक भर्ती में आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है। अन्य जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 March 2025, 12:45 PM IST
google-preferred

New Delhi:रेलवे के ग्रुप डी के पद पर निकली भर्ती में आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है, जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक है वह आज जल्द से जल्द आवेदन कर लें। रेलवे ने इस पद के लिए 32,483 पोस्ट जारी की थी। पहले आवेदन तारीख 22 फरवरी थी, जो रेलवे ने बढ़ाकर 1 मार्च कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक, इस पद में भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो गई थी। वहीं, रेलवे ने फीस भुगतान करने के लिए उम्मीदवार को 3 मार्च तक का समय दिया है और फॉर्म करेक्शन के लिए 4 से 13 मार्च 2025 का समय अवधि दी है। आइए आपको वैकेंसी से जुड़ी सारी जानकारी बताते हैं। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

रेलवे ने इस पद के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता केवल 10वीं पास मांगी है जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हो। 

उम्मीदवार की आयु सीमा

रेलवे ने इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 36 साल के बीच में मांगी है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को रेलवे आयु में छूट प्रदान कर रहा है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी। 

कितनी मिलेगी सैलरी 

जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित हो जाता है उसे सैलरी के रूप में प्रतिमाह 18,000 रुपए दिए जाएंगे। 

आवेदन फीस भुगतान 

इस पद पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एसटी, एससी, पीएच वर्ग के उम्मीदवार और महिला उम्मीदवार को 250 रुपए भुगतान करने होंगे। 

कैसे करें आवेदन ?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें और डिटेल्स दर्ज करें। इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट कर दें।

Published : 
  • 1 March 2025, 12:45 PM IST

Related News

No related posts found.