टीएमसी ने पूरे बंगाल में पुलिस को अत्याचार करने के लिए बेलगाम छोड़ दिया : निशिथ प्रमाणिक

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर पूरे पश्चिम बंगाल में पुलिस को जनता पर अत्याचार ढहाने के लिए बेलगाम छोड़ने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में उसके भ्रष्ट शासन को हराने का समय आ गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक
केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक


कोलकाता: केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर पूरे पश्चिम बंगाल में पुलिस को जनता पर अत्याचार ढहाने के लिए बेलगाम छोड़ने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में उसके भ्रष्ट शासन को हराने का समय आ गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री प्रमाणिक यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी संबोधित करना है।

कूचबिहार से सांसद प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ने राज्य में आतंक का राज कायम कर दिया है और पुलिस ने पूरे राज्य में अत्याचार ढहाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य में भ्रष्ट टीएमसी शासन को हराने का समय आ गया है।”

शाह भी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली द्वारा 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार अभियान के लिए आधार तैयार किए जाने की संभावना है।










संबंधित समाचार