Tihar Jail: आईटीबीपी व तमिलनाडु पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जेल महानिदेशक से की मुलाकात

डीएन ब्यूरो

तिहाड़ जेल में तैनात आईटीबीपी और तमिलनाडु पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली जेल के महानिदेशक (डीजी) संजय बेनीवाल से मुलाकात की और पिछले सप्ताह जेल परिसर के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की निर्मम हत्या के मद्देनजर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के समाधान के तरीकों पर चर्चा की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

वरिष्ठ अधिकारिय (फाइल)
वरिष्ठ अधिकारिय (फाइल)


नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में तैनात आईटीबीपी और तमिलनाडु पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली जेल के महानिदेशक (डीजी) संजय बेनीवाल से मुलाकात की और पिछले सप्ताह जेल परिसर के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की निर्मम हत्या के मद्देनजर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के समाधान के तरीकों पर चर्चा की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

यह बैठक बेनीवाल द्वारा सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को पत्र लिखे जाने के बाद हुईं, जिनके कर्मी एशिया की सबसे बड़ी जेलों में से एक तिहाड़ में सुरक्षा व्यवस्था के तहत तैनात हैं।

जेल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) भंवर सिंह ने आज डीजी जेल से मुलाकात की। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने तिहाड़ में सुरक्षा चिंताओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।’’

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एच एम जयराम ने भी मामले पर चर्चा करने के लिए डीजी कारागार से मुलाकात की।

वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद बेनीवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि तमिलनाडु के डीजीपी ने एडीजीपी को यह आकलन करने और देखने के लिए भेजा था कि तिहाड़ जेल में क्या सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही।

उठाए जाने वाले कदमों के बारे में पूछे जाने पर, ‘‘प्रत्येक कदम की समीक्षा की जा रही है। हम अपनी गलतियों से सबक लेंगे और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे।'

बेनीवाल ने कहा, 'हमने सुरक्षा की समीक्षा की और मैं कहूंगा कि इस पर काम चल रहा है। यह एक सतत प्रक्रिया है और मुझे लगता है कि हम गलतियों से सीखकर सुधार करेंगे।'

ताजपुरिया पर मंगलवार सुबह उच्च सुरक्षा वाली जेल के अंदर कथित रूप से गोगी गिरोह के चार सदस्यों ने हमला किया था।

सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चार कैदियों द्वारा चाकू मारे जाने के बाद ले जा रहे थे।

फुटेज में दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे जबकि हमलावर गैंगस्टर पर हमला करते रहे।

जेल अधिकारियों के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात तमिलनाडु विशेष पुलिस (टीएनएसपी) के सात कर्मियों को निलंबित करके तमिलनाडु स्थानांतरित कर दिया गया है।

 










संबंधित समाचार