पानी की कमी और भूख की वजह से बाघिन और शावक की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक बाघिन और एक शावक मृत पाये गए। वन अधिकारियों ने शावक की मौत पानी की कमी और भूख की वजह से होने की आशंका जतायी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बाघिन और शावक मृत मिले
बाघिन और शावक मृत मिले


चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक बाघिन और एक शावक मृत पाये गए। वन अधिकारियों ने शावक की मौत पानी की कमी और भूख की वजह से होने की आशंका जतायी है।

अधिकारी ने रविवार को बताया कि चार माह का शावक शुक्रवार शाम को ढाबा रेंज के कंपार्टमेंट 163 स्थित डोंगरगांव क्षेत्र में मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि आसपास की तलाशी के दौरान शनिवार को कंपार्टमेंट 161 में एक बाघिन भी मृत पायी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मादा शावक की मौत पानी की कमी से हुई होगी। हालांकि, इसकी जांच की जा रही है कि बाघिन की मौत कैसे हुई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पशुपालन विभाग, वन विभाग और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रतिनिधि मामले की जांच कर रहे हैं और पंचनामा पूरा कर लिया गया है। अंगों के नमूने फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।'










संबंधित समाचार