वाणी ने पूछा- क्या तुम्हें में मेरे साथ काम करके मजा आया, जानिये- क्या बोले श्रॉफ

वाणी कपूर ने लाइव चैट के दौरान एक फैन के सवाल पर टाइगर श्रॉफ से जवाब मांगते हुए कहा, “टाइगर क्या तुम्हें ‘वॉर’ में मेरे साथ काम करके मजा आया। जानिये, इस सवाल के जवाब में क्या बोले टाइगर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2020, 6:27 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी सुपरहिट फिल्म वॉर के सीक्वल में काम करना चाहते हैं।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म वॉर पिछले वर्ष प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। वॉर की सुपर सफलता के बाद इसकी सीक्वल बनाए जाने की बातें तेज हो गई हैं। टाइगर के एक हिंट ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है।

वाणी कपूर से लाइव चैट के दौरान एक फैन ने पूछा कि टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा। इसके बाद वाणी कपूर ने टाइगर श्रॉफ से जवाब मांगते हुए कहा, “टाइगर क्या तुम्हें 'वॉर' में मेरे साथ काम करके मजा आया।

टाइगर ने वाणी के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “उम्मीद है कि हम दोनों फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे और मैं आपके और कबीर के साथ घुंघरू 2.0 में बैकग्राउंड डांसर बन सकता हूं। टाइगर के इस जवाब से फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं, फिर से वॉर के सीक्वल की बातें होने लगी है। (वार्ता)

Published :