सिलवेस्टर स्टैलॉन के नक्शेंकदम पर चले टाइगर श्रॉफ

बालीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की आनेवाली फिल्म ‘रैंबो’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस फर्स्ट लुक में टाइगर किसी हॉलीवुड फाइटर से कम नहीं लग रहे है।

Updated : 20 May 2017, 1:37 PM IST
google-preferred

मुंबई: बालीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘रैंबो’ का फर्स्ट लुक आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक को ट्रैड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीटर पर शेयर किया है। तो वहीं इस लुक को टाइगर ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह पोस्‍टर शेयर होते ही उनके फैन्‍स में खलबली मच गई और यह पोस्‍टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।

इस फर्स्ट लुक में टाइगर किसी हॉलीवुड फाइटर से कम नहीं लग रहे। बता दें कि ‘रैंबो’ हॉलीवुड एक्टर सिलवेस्टर स्टेलॉन की सुपरहीट हॉलीवुड फिल्म है, जिसके हिंदी ‘रिमेक’ में टाइगर श्रॉफ एक्शन करते नज़र आना वाले हैं।

यह भी पढ़े: जल्द ही पापा बनने वाले हैं अमिताभ बच्‍चन,जानिए कौन है उनका बेटा ..

इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। फिल्म के बारे में बात करते हुए टाइगर ने कहा कि  मैं बचपन से ही मार्शल आर्टिस्ट और फिल्मों का शौकीन रहा हूं, इसलिए इस मूवी का हिस्सा बनकर मैं बेहद खूश हूं। साथ ही टाइगर ने कगहा कि हालांकि मैं सिलवेस्टर को कभी रिप्लेस नहीं कर सकता लेकिन ये कुछ ऐसा है जिसकी तैयारी मैं बचपन से कर रहा था। उम्मीद की जा रही हैं यह फिल्म अगले साल तक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Published : 
  • 20 May 2017, 1:37 PM IST

Related News

No related posts found.