मप्र के शहडोल में बिजली का करंट लगने से बाघ की मौत, 11 ग्रामीण गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के शहडोल में 12 साल के एक बाघ की कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाघ खेत में लगे बिजली के तार के संपर्क में आ गया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 November 2023, 4:12 PM IST
google-preferred

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में 12 साल के एक बाघ की कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाघ खेत में लगे बिजली के तार के संपर्क में आ गया था।

अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से सटे जिले के जैतपुर वन क्षेत्र में बाघ की मौत को लेकर 11 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) श्रद्धा पांढरे ने कहा कि वन में गश्त लगा रहे दल को बृहस्पतिवार को एक बाघ का 15 दिन पुराना शव मिला जिसके बाद उन्होंने शिकार के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि बाघ कथित तौर पर एक खेत में जंगली सूअरों को फंसाने के लिए ग्रामीणों द्वारा बिछाए गए बिजली के तारों के संपर्क में आ गया था। लेकिन बाघ के शव को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

'स्टेटस ऑफ टाइगर: को-प्रिडेटर्स एंड प्रे इन इंडिया 2022' के शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या 785 है जिसके बाद कर्नाटक में 563 और उत्तराखंड में 560 बाघ हैं।

इसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या वर्ष 2018 में 526 थी जो बढ़कर 785 हो गई है।

Published : 
  • 25 November 2023, 4:12 PM IST

Related News

No related posts found.