तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा बोधगया पहुंचे

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार के गया जिला के बोधगया स्थित भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली पहुंचे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 December 2023, 5:02 PM IST
google-preferred

गया: तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार के गया जिला के बोधगया स्थित भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम और उपविकास आयुक्त विनोद दुहान के नेतृत्व में अधिकारियों ने तिब्बती धर्म गुरु का गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाई अड्डे से वह भारी सुरक्षा घेरे में बोधगया पहुंचे।

दलाई लामा जब बोधगया में तिब्बती मठ की ओर जा रहे थे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे।

गया जिला प्रशासन के अनुसार दलाई लामा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संघ मंच 2023 का उद्घाटन करेंगे।

बाेधगया के ‘इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर’ में 20, 21 और 22 दिसंबर को इस मंच को आयोजित किया जाएगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 20 दिसंबर को समारोह में शामिल हो सकते हैं।

तिब्बती धर्म गुरु 23 दिसंबर को सुबह महाबोधि स्तूप में जनता के साथ अंतरराष्ट्रीय संघ मंच के प्रतिनिधियों के साथ विश्व शांति प्रार्थना सत्र में भाग लेंगे।

इसके अलावा वह 29, 30 और 31 दिसंबर को बोधगया के कालचक्र मैदान में धार्मिक प्रवचन देंगे।

नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा की लंबी आयु के लिए एक जनवरी, 2024 की सुबह कालचक्र मैदान में विशेष प्रार्थना भी की जाएगी।

तिब्बती मठ में दलाई लामा के आगमन के तुरंत बाद, बौद्ध भिक्षु तेनज़ीन ने संवाददाताओं से कहा, “दलाई लामा जी के आगमन से हम बहुत उत्साहित और खुश हैं। उनके द्वारा दिए जाने वाले प्रवचनों में भाग लेने के लिए दुनिया भर से बड़ी संख्या में अनुयायियों के यहां जुटने की उम्मीद है।’’

तिब्बती धर्म गुरु के प्रवास के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।जनवरी 2018 में उनके प्रवचन स्थल पर कम तीव्रता वाले विस्फोट किये गए थे।

Published : 
  • 15 December 2023, 5:02 PM IST

Related News

No related posts found.