Warring: सावधान 'फर्जी ऐप' जरिए हो रहा फ्रॉड, हर मिनट में लोगों को बना रहा है अपना शिकार
जिस तरह से आज लोग मोबाइल एप पर निर्भर हो रहे हैं, ये उनके लिए एक बड़े खतरे का भी सबब बनता जा रहा हैं। जालसाज 'फर्जी लोन ऐप' जरिए तेजी से फ्रॉड कर रहे हैं और हर मिनट लोगों को अपना शिकार बना रहें हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नई दिल्ली: जिस तरह से आज लोग मोबाइल एप पर निर्भर हो रहे हैं, ये उनके लिए एक बड़े खतरे का भी सबब बनता जा रहा हैं। जालसाज 'फर्जी लोन ऐप' जरिए तेजी से फ्रॉड कर रहे हैं और हर मिनट लोगों को अपना शिकार बना रहें हैं।
आज इंटरनेट पर फर्जी एप की कोई कमी नहीं है, जो हर रोज कई लोगों को अपने ठग का शिकार बना रहे हैं। ये एप लोगों को अलग-अलग तरह के ऑफर लालच देते है और उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं।
गूगल के तमाम सख्ती के बाउजूद जालसाज फर्जी एप के जरिए लोगों का डाटा चुरा कर उनके बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं।
हाल ही में चौका वाले जानकारी सामने आयी, जिसमें बताया गया कि इंटरनेट साइट पर 151 फर्जी एंडरिऑड एप मौजूद है, जिसके जरिए ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
भारत में आये दिन इस तरह के एप से लोगों को फ्रॉड का जाल में फंसाया जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर क्राइम या ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने और इनकी शिकायत दर्ज कराने के लिए एक नेशनल हेल्पलाइन नंबर भी (155260) जारी किया है।
आप धोखाधड़ी की शिकायत इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। यदि आप ऐसे किसी अपराध के शिकार होते हैं तो सबसे पहले इस नंबर पर कॉल करें।