जम्मू के रियासी में तीन संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू के रियासी जिले में सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी बरामद की है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 9 December 2023, 3:39 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू के रियासी जिले में सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी बरामद की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह गिरफ्तारी तब हुई जब सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक एसयूवी को रोका जो माहौर शहर की ओर जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने कार सवार तीन लोगों को पकड़ लिया और उनके पास मिली नकदी जब्त कर ली।

अधिकारियों ने कहा कि ऐसा संदेह है कि इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है।

Published : 
  • 9 December 2023, 3:39 PM IST

Related News

No related posts found.