Gautambuddh Nagar: ‘रेव पार्टी’ में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से आयोजित होने वाली ‘रेव पार्टी’ में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले गिरोह के कथित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

तीन सदस्य गिरफ्तार (फ़ाइल)
तीन सदस्य गिरफ्तार (फ़ाइल)


नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से आयोजित होने वाली ‘रेव पार्टी’ में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले गिरोह के कथित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 25 लाख रुपये की नकदी और मादक पदार्थ बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि नोएडा फेस-3 पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में गैर कानूनी तरीके से होने वाली ‘रेव पार्टी’ में और लोगों को मांग के आधार पर मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए, एक महिला इंजीनियर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी उम्र 24 से 26 साल के बीच है। वहीं, उनके तीन साथी फरार हैं जिन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Crime In Delhi: मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार हिरासत से भागा, सात घंटे की तलाश के बाद पकड़ा

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूजा गुप्ता, अभिषेक चौहान और पुलकित कपूर के तौर पर की गई है जबकि सूर्यांश, प्रणय और दिदिप्य नामक उनके साथी फरार हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दिदिप्य उन्हें मादक पदार्थ उपलब्ध कराता था।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) की 289 गोलियां बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें | विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ परोसने वाले गिरोह के नौ सदस्य गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस को पूजा के घर से नीदरलैंड और अफगानिस्तान के कुरियर लिफाफे मिले हैं, इससे आशंका है कि आरोपी विदेश से मादक पदार्थ मंगाते थे।










संबंधित समाचार