

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महराजगंज की तीन प्रमुख महिला डॉक्टर्स से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने खास बातचीत की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखिये क्या बोलीं तीनों लेडी डॉक्टर्स
महराजगंज: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे देश में नारी शक्ति को नमन किया जा रहा है। इस मौको पर देश और दुनिया की आधी आबादी के योगदान को भी याद किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अरुण गौतम ने महराजगंज की तीन प्रमुख लेडी डॉक्टरों से कई विषयों पर बातचीत की।
डाइनामाइट न्यूज़ ने इस अवसर पर महराजगंज की जानी मानी गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. निरुपमा उपाध्याय, डॉ. तरन्नुम सुल्ताना और डॉ. ज्योत्सना ओझा से महिला से जुड़े तमाम विषयों पर बातचीत की।
इस मौके पर तीनों महिला डॉक्टरों ने भी अलग-अलग विषयों पर अपनी बेबाक राय रखी और समाज में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराधों को रोकने के उपाय भी सुझाये।
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आप यहां तीन महिला चिकित्सकों से की गई बातचीत के वीडियो देख सकते हैं।