असम में पीएफआई, सीएफआई के तीन नेता गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

असम पुलिस ने बारपेटा रोड रेलवे स्टेशन से प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फ़ाइल)
गिरफ्तार (फ़ाइल)


बारपेटा: असम पुलिस ने बारपेटा रोड रेलवे स्टेशन से प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिन्हा ने यहां पत्रकारों से कहा कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से दो पीएफआई और एक सीएफआई का शीर्ष नेता है।

उन्होंने कहा कि तीनों को बृहस्पतिवार रात रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जब वे दिल्ली से ट्रेन से यहां पहुंचे।

सिन्हा ने कहा कि सीएफआई नेता की पहचान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जाहिदुल इस्लाम जबकि पीएफआई नेताओं की पहचान संगठन के असम सचिव जाकिर हुसैन और प्रदेश अध्यक्ष अबू समा के रूप में हुई है।

एसपी ने कहा कि पुलिस ने उनके पास से 1.5 लाख रुपये नकद और कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

सिन्हा ने कहा कि सितंबर 2022 में दोनों संगठनों पर प्रतिबंध लगने के बाद तीनों राज्य से भाग गए थे और असम के बाहर से अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश कर रही थी और तीनों से उनके असम आने के कारण का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

इस्लाम और हुसैन बक्सा जिले के रहने वाले हैं, जबकि समा बारपेटा का निवासी है।










संबंधित समाचार