ओवरलोडेड बस खाई में गिरने से तीन यात्रियों की मौत..60 जख्मी

मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले में एक ओवरलोडेड बस के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में करीब 60 लोग घायल हो गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 26 March 2019, 10:37 AM IST
google-preferred

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेेश के छिंदवाडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां  एक ओवरलोडेड बस खाई में गिर गई जिससे तीन यात्रियों की मौत हो गई है जबकि तकरीबन 60 घायल हो गये हैं।

अमरवाड़ा पुलिस सूत्रों ने बताया कि छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर सड़क पर स्थित दूल्हादेव घाटी में सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे एक बस के अनियंत्रित होकर घाटी में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग साठ लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा तहसील के ग्राम पौनार के ग्रामवासी एक निजी बस से आज सुबह एक मृतक के अस्थि विसर्जन के लिए नरसिंहपुर के बरमान घाट गये थे। वहां से वापस आते समय यह हादसा हो गया। 

No related posts found.