विधायकों के शपथ ग्रहण के लिए मिजोरम विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 12 दिसंबर से

डीएन ब्यूरो

मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने 12 दिसंबर से तीन दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मिजोरम विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 12 दिसंबर से
मिजोरम विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 12 दिसंबर से


आइजोल:  मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने 12 दिसंबर से तीन दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) लालफामकिमा सत्र के पहले दिन की अध्यक्षता करेंगे और सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि उस दिन नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा।

यह भी पढ़ें | राजनयिक दस्तावेज लीक मामला: इमरान, कुरैशी के खिलाफ 12 दिसंबर को तय होंगे आरोप

कोलासिब सीट से निर्वाचित लालफामकिमा ने शुक्रवार को अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली।

जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा ने शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 11 अन्य मंत्रियों ने भी यहां राजभवन में शपथ ग्रहण की।

जेडपीएम ने सात नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव में 40 में से 27 सीट पर जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें | शरद पवार, उद्धव ठाकरे, दिग्विजय सिंह 12 दिसंबर को नागपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे: अनिल देशमुख

 










संबंधित समाचार