प्रगति मैदान से तिरंगा हटाने की धमकी: दिल्ली पुलिस ने की ये बड़ी कार्यवाही

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने एक ऑडियो संदेश रिकॉर्ड व प्रसारित करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस ऑडियो में प्रगति मैदान से भारतीय ध्वज हटाने की धमकी दी गई थी, जहां सितंबर में जी20 सम्मेलन होना है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऑडियो संदेश रिकॉर्ड व प्रसारित करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस ऑडियो में प्रगति मैदान से भारतीय ध्वज हटाने की धमकी दी गई थी, जहां सितंबर में जी20 सम्मेलन होना है।

यह मामला उस व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उसके फोन पर पहले से रिकॉर्ड किया गया यह संदेश मिला था।

पुलिस ने कहा कि संदेश में कथित खालिस्तान समर्थक प्रगति मैदान पर कब्जा करने और भारतीय झंडे को हटाने की बात कर रहा था। बाद में, उस व्यक्ति ने कथित तौर पर 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी हवाई अड्डा (आईजीआई) थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153ए (धर्म आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (सार्वजनिक रूप से शरारतपूर्ण बयान देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि मामला दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार