Site icon Hindi Dynamite News

Ram Mandir Attack Threat: राम मंदिर को हमले की धमकी, जांच एजेंसियां एक्टिव, जानिये पूरा अपडेट और साजिश के बारे में

अयोध्या राम मंदिर को हमले की धमकी का गंभीर मामला सामने आ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ram Mandir Attack Threat: राम मंदिर को हमले की धमकी, जांच एजेंसियां एक्टिव, जानिये पूरा अपडेट और साजिश के बारे में

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर एक बार फिर आतंकी साजिश के निशाने पर है। हाल ही में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक ईमेल के जरिए मंदिर पर हमले की धमकी दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस धमकी भरे मेल के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस, एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

‘हॉटमेल’ के जरिए मिली धमकी

मिली जानकारी के अनुसार, यह ईमेल दो दिन पहले ‘हॉटमेल’ के जरिए भेजा गया था। ईमेल भेजने वाले ने खुद को तमिलनाडु आईएसआई सेल का इंचार्ज बताया है। मेल में लिखा गया है कि तमिलनाडु में चल रहे कुछ घोटालों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए अयोध्या के राम मंदिर पर बड़ा हमला किया जाएगा। हालांकि, अब तक ट्रस्ट की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों को फिलहाल गोपनीय रखा गया है।

पहले भी मिली चुकी धमकियां

गौरतलब है कि राम मंदिर इससे पहले भी आतंकी संगठनों के निशाने पर रहा है। इससे पहले सितंबर 2024 में भी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इन संभावित खतरों के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले से ही लागू हैं। राम मंदिर और उसके आसपास का इलाका अभेद्य सुरक्षा घेरे में है। आधुनिक तकनीक से लैस ड्रोन सर्विलांस सिस्टम से पूरे क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही मंदिर के चारों ओर सुरक्षा घेरा लगातार मजबूत किया जा रहा है।

Exit mobile version