महराजगंज: कार्तिक पूर्णिमा पर विराट दंगल, महिलाओं-पुरुषों ने आजमाई ताकत
महराजगंज जनपद में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राप्ती नदी के घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस दौरान विराट दंगल का भी आयोजन किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: धानी बाजार में स्थित राप्ती नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। राप्ती नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह 4:00 से ही शुरू हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर नदियों के पवित्र जल से स्नान किया और मेले का आनंद भी लिया। मेले में विराट दंगल का भी आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः धानी बाजार में राप्ती नदी में डूबे युवक का 20 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी
विराट दंगल में महिला और पुरुष पहलवानों ने खूब ताकत आजमाई। आसपास के जनपदों के अलावा कानपुर, बिहार और बाराबंकी के पहलवानों ने भी अपनी जोर आजमाइश की। जिसमें रुपया 500 से लेकर 5100 तक की इनामी कुश्ती हुई।