जिन लोगों ने ‘‘गुलामी’’ स्वीकार कर ली है, उन्हें हम पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए: संजय राउत

डीएन ब्यूरो

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ‘‘गुलामी’’ स्वीकार कर ली है, उन्हें महाविकास आघाडी (एमवीए) नेताओं पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत


मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ‘‘गुलामी’’ स्वीकार कर ली है, उन्हें महाविकास आघाडी (एमवीए) नेताओं पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शिवसेना (यूबीटी) नेता की यह टिप्पणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक गुट के प्रमुख अजित पवार द्वारा उनकी (राउत) कोई हैसियत नहीं होने की बात कहने के एक दिन बाद आई है।

पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जिन लोगों ने ‘गुलामी’ को चुन लिया है...उन्हें हम पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस मुद्दे पर मुझे ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है। लोकसभा चुनाव में पता चल जायेगा कि कौन फालतू व्यक्ति है।’’

पवार पिछले जुलाई में आठ विधायकों के साथ शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल हो गये थे और अपने चाचा शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा और उसके चुनाव चिह्न पर दावा किया था।

राउत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र का लगातार अपमान हो रहा है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग चुप्पी साधे हुए हैं। उन्हें दूसरों की आलोचना करने का क्या अधिकार है?’’

 










संबंधित समाचार