सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो करनी पड़ेगी भरपाई, ये है SC की गाइडलाइन

डीएन ब्यूरो

विधि आयोग के एक ऐसी सिफारिश करने की संभावना है, जिसके लागू होने के बाद सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कृत्यों में शामिल लोगों को उनके द्वारा किये गये नुकसान के बराबर धनराशि जमा करने के बाद ही जमानत मिल सकेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नुकसान पहुंचाया तो करनी पड़ेगी भरपाई
नुकसान पहुंचाया तो करनी पड़ेगी भरपाई


नयी दिल्ली: विधि आयोग के एक ऐसी सिफारिश करने की संभावना है, जिसके लागू होने के बाद सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कृत्यों में शामिल लोगों को उनके द्वारा किये गये नुकसान के बराबर धनराशि जमा करने के बाद ही जमानत मिल सकेगी।

यह ज्ञात हुआ है कि विधि आयोग सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम में बदलाव की सिफारिश करते हुए सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कृत्यों में शामिल लोगों के लिए कड़े जमानत प्रावधानों का प्रस्ताव कर सकता है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी के जमानत के अधिकार को लेकर की ये बड़ी टिप्पणी

यह भी पढ़ें | चारा घोटाला: लालू को कोर्ट से बड़ी राहत, जेल से बाहर आने में लगेगा वक्‍त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऐसी संभावना थी कि यदि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल लोग नष्ट की गई संपत्ति के मूल्य के बराबर राशि का भुगतान करते हैं, तो यह दूसरों को ऐसे कार्यों का संलिप्त होने से रोकेगा। वर्ष 2015 में सरकार ने कानून में संशोधन का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इससे संबंधित विधेयक नहीं लाया जा सका था।

विधि आयोग ने उच्चतम न्यायालय के कुछ निर्देशों और कुछ उच्च न्यायालयों के निर्णयों की पृष्ठभूमि में इस विषय पर परियोजना शुरू की थी।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे पर फैसला सुरक्षित रखा

यह भी पढ़ें | Aryan Khan: ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान को नहीं मिल सकी जमानत, जेल में कटेगी रात, जानिये ये वजह

ऐसा समझा जाता है कि विधि आयोग आपराधिक मानहानि कानून से संबंधित एक रिपोर्ट पर भी काम कर रहा है और इसमें कोई बदलाव न करने की सिफारिश कर सकता है।










संबंधित समाचार