कश्मीर की झीलों में इस बार लाखों प्रवासी परिंदों ने डाला डेरा, बना ये नया रिकॉर्ड, जाने पूरा अपडेट
पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया के रिकॉर्ड 13 से 14 लाख पक्षियों ने इस सर्दी के मौसम में कश्मीर की झीलों में बसेरा डाला। वन्यजीव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया के रिकॉर्ड 13 से 14 लाख पक्षियों ने इस सर्दी के मौसम में कश्मीर की झीलों में बसेरा डाला। वन्यजीव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वन्यजीव विभाग द्वारा की गई गणना के दौरान पक्षियों के आगमन में इस उल्लेखनीय वृद्धि की बात सामने आई। झीलों को फिर से बहाल करने और उनका कायाकल्प करने के प्रयासों से यह वृद्धि देखने को मिली।
वन्यजीव विभाग के मुख्य वार्डन राशिद नकाश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने पक्षियों की कुछ प्रजातियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है और परिणाम उत्साहजनक हैं, विशेष रूप से उन क्षेत्रों के संबंध में जो इन प्रवासी पक्षियों के प्राथमिक निवास स्थान हुआ करते थे, जैसे - ‘होकरसर’, ‘हाइगम’ और ‘शालबुघ’।”
यह भी पढ़ें |
कश्मीर में ठंड ने ध्वस्त कर दिए सारे रिकॉर्ड, कहीं -17°C तो कहीं -15°C तक पहुंचा पारा
उन्होंने बताया कि अनुमानित 13 से 14 लाख प्रवासी पक्षियों ने कश्मीर की झीलों में बसेरा डाला जिसमें वन्यजीव विभाग द्वारा संरक्षित क्षेत्रों के साथ-साथ इसके अधिकार क्षेत्र से बाहर के इलाके भी शामिल हैं।
नकाश ने बताया, “अगर हम इस संख्या की पिछले वर्षों से तुलना करें (पिछले तीन से चार दशक) तो यह उच्चतम दर्ज संख्या है।”
झीलों में देखे जाने वाले अधिकांश पक्षी बत्तख और अन्य वादक (चिड़िया की एक प्रजाति) और जल पक्षी हैं।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद