इस राज्य सरकार ने बढ़ाया सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
हरियाणा सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता (डीए) चार प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है।
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता (डीए) चार प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है।
हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के बृहस्पतिवार को जारी आदेश के अनुसार, डीए मूल वेतन पर मौजूदा 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। यह एक जनवरी, 2023 से प्रभावी होगा।
यह भी पढ़ें |
सरकार ने किसानों के लिए की ये राहत भरी घोषणा, जानिए बीमा से जुड़ा ये अपडेट
आदेश के अनुसार, बढ़ा हुआ डीए अप्रैल के वेतन के साथ मिलेगा और जनवरी से मार्च, 2023 तक का बकाया मई में दिया जाएगा।
वित्त विभाग ने एक अन्य आदेश में कहा कि प्रदेश सरकार ने महंगाई राहत (डीआर) भी चार प्रतिशत बढ़ा दी है, जो सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशन/पारिवारिक पेंशन वालों को दी जाती है।
यह भी पढ़ें |
Haryana Assembly: विधानसभा में विपक्ष का हमला, कहा- भाजपा-जजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही
आदेश में कहा गया है डीआर भी मौजूदा मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन के 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। यह भी एक जनवरी, 2023 से लागू होगी।