सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बहू के साथ ये शर्मनाक हरकत, केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

पुलिस ने सोशल मीडिया पर आधार पर मामला दर्ज किया है जिसमें एक व्यक्ति अपनी बहू को कथित तौर पर ईंट से मार रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2023, 12:42 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पुलिस ने सोशल मीडिया आधार पर मामला दर्ज किया है जिसमें एक व्यक्ति अपनी बहू को कथित तौर पर ईंट से मार रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में ।

वीडियो में एक महिला गली में टहलती नजर आ रही है, तभी एक शख्स हाथ में ईंट लेकर पहुंचता है और उसे धमकाता है। वह महिला को कुछ बोलते हुए दिखाई देता है और जब वह जाने की कोशिश करती है, तो आदमी उसके सिर पर दो बार ईंट से वार करता है।

 घटनास्थल के पास बैठा एक व्यक्ति पूरे प्रकरण को देख रहा है, लेकिन उसकी मदद करने के लिए कुछ नहीं कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि ईंट लिए हुए व्यक्ति की पहचान महिला के ससुर के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।

No related posts found.