मुश्किल हालात से घिरे बच्चों के लिए शुरू होगी ये योजना, पढ़ें पूरी डिटेल

सरकार जल्द ही एक पोर्टल की शुरुआत करेगी जिसके माध्यम से बच्चों से संबंधित कई कार्यक्रमों के लिए एकीकृत डिजिटल मंच प्रदान किया जा सकेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 July 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सरकार जल्द ही एक पोर्टल की शुरुआत करेगी जिसके माध्यम से बच्चों से संबंधित कई कार्यक्रमों के लिए एकीकृत डिजिटल मंच प्रदान किया जा सकेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) लापता बच्चों से संबंधित पोर्टल ‘ट्रैक चाइल्ड’, गोद लिए जाने वाले बच्चों से संबंधित पोर्टल ‘केयरिंग्स’ , एकीकृत बाल संरक्षण योजना (आईएसपीएस) और ‘खोया-पाया’ ऐप को एक मंच पर एकीकृत करेगा।

उनका कहना है कि ‘मिशन वात्सल्य’ पोर्टल का उपयोग भी बाल सेवा संस्थाओं की निगरानी के लिए किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि सभी बाल सेवा संस्थाओं का पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

उनका कहना है, ‘‘मुश्किल हालात में रहने वाले बच्चों को सरकारी संस्थाओं या सेवाओं के साथ जोड़ा जाएगा ताकि उनकी देखभाल और विकास सुनिश्चित हो सके।’’

Published : 
  • 7 July 2023, 7:02 PM IST

Advertisement
Advertisement