टीवी की ये चर्चित एक्ट्रेस उतरी राजनीति में, आम आदमी पार्टी में हुई शामिल

टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 June 2023, 3:05 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे बृहस्पतिवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं।

पांडे ने कहा कि वह पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं और अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहती हैं।

आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

पाठक ने कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी अलग नहीं हैं और दोनों ने वस्तुतः अपने-अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए राज्य का शोषण किया है। लोग राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) को मौका देना चाहते हैं। ’’

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि चाहत पांडे ने राजनीति में आने के लिए फिल्म जगत की दुनिया छोड़ दी है।

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘आज उन्हें लगता है कि उनके राज्य को उनकी जरूरत है। वह एक अभिनेत्री के रूप में अपना सफल करियर छोड़ रही हैं। दमोह की जनता उनका आदर करती है। ’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 'पवित्र बंधन' और 'हमारी बहू सिल्क' जैसे टीवी धारावाहिक में काम कर चुकीं पांडे ने कहा कि वह पिछले सात-आठ वर्षों से मुंबई में रह रही हैं और एक अभिनेत्री के रूप में काम कर रही हैं।

Published : 
  • 30 June 2023, 3:05 PM IST