कहीं जानलेवा न बन जाये रायबरेली का यह ओवरब्रिज, लगातार नीचे गिर रहा मलवा

रायबरेली के बछरावां में मौजूद एक और ब्रिज से लगातार मलवा नीचे गिर रहा है जोकि हादसे का कभी भी कारण बन सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 April 2025, 9:20 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद के बछरावां कस्बे में ओवरब्रिज की हालत इस प्रकार से खराब हो गई है कि ऊपर से टूट- टूट कर मलबा नीचे गिर रहा है। बछरावां कस्बे के बांदा बहराइच राजमार्ग पर बने ओवर ब्रिज के रिपेयरिंग के काम में लापरवाही भी बरती गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कस्बे के लालगंज रोड पर बने ओवर ब्रिज की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। जिसमें क्रॉसिंग के बगल में  ओवर ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। जिससे ऊपर से जितना भी मलवा है वह सब नीचे गिर रहा है। गिरने वाला मलवा पत्थर नुमा है जो किसी पर पड़ेगा तो बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पर पहुंची  बछरावां  पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग कर दी।

लगातार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधने का काम कर रही। लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार से कोई सुरक्षा नहीं की गई थी। पुलिस आने जाने वाले राहगीरों को सतर्क कर रही है l

Published : 
  • 15 April 2025, 9:20 PM IST

No related posts found.