Technology: WhatsApp का ये नया फीचर खुद गायब कर देगा आपके चैट्स, जानिए कैसे करेगा काम

मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक और नया फीचर लेकर आ रहा है। जिसके इस्तेमाल से अब मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी जानकारी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 November 2020, 6:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फीचर आ रहा है, जिससे मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएंगे। WhatsApp ने अपना FAQ पेज अपडेट किया है जिसमें इस फीचर का जिक्र किया गया है।

जानकारी के मुताबिक इस फीचर का इस्तेमाल WhatsApp पर Disappearing Message एनेबल करके ऑन करने के बाद किया जा सकेगा। इससे सलेक्टेड कॉन्टैक्ट को भेजे गए मैसेज सात दिनों में गायब हो जाएंगे।

पर ये फीचर ना ही पुराने चैट्स के लिए काम करेगा और ना ही किसी ग्रुप चैट के लिए। Disappearing Message को फॉरवर्ड करने पर वो मैसेज गायब नहीं होंगे।