दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी को दिये गये ये नये विभाग, जानिये पूरा अपडेट

सोमवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी को सतर्कता और सेवा विभाग आवंटित किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 August 2023, 7:23 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सोमवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी को सतर्कता और सेवा विभाग आवंटित किया गया है।

इसके साथ ही आतिशी के पास विभागों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठ अगस्त को आतिशी को दो विभाग आवंटित करने की सिफारिश की थी। इन विभागों का जिम्मा पहले कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज संभालते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परामर्श से आतिशी को वर्तमान में उनके पास मौजूद विभागों के अलावा सेवा और सतर्कता विभाग आवंटित किए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आतिशी को नए विभाग आवंटित करने की मुख्यमंत्री की सिफारिश आठ अगस्त को उपराज्यपाल कार्यालय को प्राप्त हुई थी।

उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 12 अगस्त को अपनी मंजूरी दे दी, जिस दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2023 को अधिसूचित किया गया था।

दो नए विभागों के अलावा, आतिशी के पास शिक्षा, वित्त, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास, बिजली, पर्यटन और नियोजन सहित 12 अन्य विभागों का प्रभार है।

Published : 
  • 14 August 2023, 7:23 PM IST

Advertisement
Advertisement