कांग्रेस नेता सचिन पायलट के समर्थन में उतरे ये विधायक, जानिये क्या कहा

राजस्थान के पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के ख‍िलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करवाने की कांग्रेस नेता सचिन पायलट की मांग का सोमवार को समर्थन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2023, 4:44 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के ख‍िलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करवाने की कांग्रेस नेता सचिन पायलट की मांग का सोमवार को समर्थन किया।

इसके साथ ही शर्मा ने कहा क‍ि पायलट पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं जिनके नेतृत्व में 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ा गया व जीता गया था।

उन्होंने यहां कांग्रेस के नए कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘(तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ) भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। मुद्दा बहुत बड़ा था। उस मुद्दे पर कोई कारगर कार्रवाई होनी चाहिए थी, इसमें क्‍या दिक्कत है।’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारी (मौजूदा) सरकार ने (भ्रष्टाचार के खिलाफ) ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति से काम क‍िया है। लेकिन भाजपा के खिलाफ हमने जो आरोप लगाए थे उन आरोपों पर कोई प्रथम दृष्टया बात तो होनी चाहिए। इसमें कोई दिक्कत तो नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं क‍िए जाने के विरोध में हाल ही में जयपुर में एक दिवसीय ‘अनशन’ किया था।

एक सवाल के जवाब में विधायक शर्मा ने कहा, ‘‘सचिन पायलट भी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। हमारे वरिष्‍ठ नेता हैं। उनके नेतृत्‍व में हम सबने (2018 का विधानसभा) चुनाव लड़ा व सरकार बनाई। आगे भी सब मिलकर (आगामी विधानसभा) चुनाव लड़ेंगे और क‍िसकी क्‍या भूमिका होगी, यह आलाकमान तय करेगा।’’

राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्‍यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित क‍िए जाने संबंधी एक सवाल पर शर्मा ने कहा, ‘‘राजस्‍थान में एक परंपरा रही है चाहे वह क‍िसी भी पार्टी की सरकार रही हो। मुख्यमंत्री पद का चेहरा वही होता है जो सरकार का मुख‍िया होता है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शर्मा ने कहा कि भाजपा को जरूर अपना चेहरा घोषित करना चाहिए क्‍योंकि वे हमेशा ही चेहरा घोषित करते आए हैं । उन्होंने कहा कि इस बार मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ में भाजपा के 10-12 उम्‍मीदवार हैं इसलिए उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित करना चाहिए।

No related posts found.