G-20 Summit Varanasi: वाराणसी में जी20 के संस्कृति मंत्रियों की बैठक में प्रसारित होगा ये संदेश, जानिये पूरा अपडेट
सीडब्ल्यूजी की पहली बैठक मध्य प्रदेश के खजुराहो में हुई थी। इसके बाद दो और बैठकें ओडिशा के भुवनेश्वर और कर्नाटक के हम्पी में आयोजित की गई थीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार को आयोजित होने वाली जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहले से ही रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश चलाया जाएगा।
वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है।
सूत्रों ने बताया कि नौ मिनट के वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री भव्य जी20 कार्यक्रम के लिए वाराणसी में जुटे मंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देंगे।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, देंगे 1200 करोड़ की ‘सौगात’
वाराणसी ने 24-25 अगस्त के दौरान जी20 संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम बैठक की मेजबानी की।
प्रतिनिधि 23 अगस्त से ही वाराणसी पहुंचने लगे थे और इस खास मौके के लिए सड़कों और घाटों को विशेष रूप से सजाया गया है।
सीडब्ल्यूजी का समापन 26 अगस्त को संस्कृति मंत्रियों की बैठक के साथ होगा।
यह भी पढ़ें |
High Alert in Varanasi: लखनऊ से अलकायदा आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद काशी में हाई अलर्ट, जानिये ये बड़ा कारण
कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो संदेश चलाया जाएगा। इसके बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी बैठक को संबोधित करेंगे।
रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत सरकार के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक आत्मा और लोकाचार को प्रतिबिंबित करने वाले प्राचीन शहर वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है।’’
सीडब्ल्यूजी की पहली बैठक मध्य प्रदेश के खजुराहो में हुई थी। इसके बाद दो और बैठकें ओडिशा के भुवनेश्वर और कर्नाटक के हम्पी में आयोजित की गई थीं।