ये है देश की पहली कागज़ रहित डिजिटल अदालत, जानिए इसके बारे में

बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गौतम पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित वाशी अदालत देश की पहली कागज़ रहित डिजिटल अदालत है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 April 2023, 3:02 PM IST
google-preferred

ठाणे: बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गौतम पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित वाशी अदालत देश की पहली कागज़ रहित डिजिटल अदालत है।

उन्होंने इस अवधारणा के लिए सहमत होने और इसके कार्यान्वयन की दिशा में काम करने वाले वकीलों की सराहना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, न्यायमूर्ति गौतम ने शुक्रवार को वाशी में जिला एवं अतिरिक्त सत्र अदालत का उद्घाटन करने के बाद यह प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि जब ई-फाइलिंग और डिजिटल अदालत को शुरू किया गया, तो उन्हें कई तबकों के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन वाशी अदालत में वकालत करने वाले अधिवक्ताओं ने इस विचार का समर्थन किया और अब वाशी की अदालत देश की पहली कागज़ रहित डिजिटल अदालत है।

न्यायमूर्ति पटेल ने कहा, “अदालतों पर बोझ कम करने के लिए ई-फाइलिंग और डिजिटल अदालत का विचार पेश किया गया है। एक बार अदालत का सारा काम कागज़ रहित हो जाए, तो फैसले तेजी से होंगे।”

अधिकारियों ने कहा कि वाशी में जिला और सत्र अदालत शुरू होने से नवी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को मामले की सुनवाई के लिए ठाणे की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

Published : 
  • 8 April 2023, 3:02 PM IST

Related News

No related posts found.