यूपी के मिर्जापुर में लोगों के आकर्षण का बना केंद्र ये भारतीय मानक, जानिये इसके बारे में

डीएन ब्यूरो

मिर्जापुर जिले में भारतीय मानक भूमध्य रेखा के गुजरने वाले स्थान पर जिला प्रशासन ने ‘सेल्फी प्वाइंट’ विकसित किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले में भारतीय मानक भूमध्य रेखा के गुजरने वाले स्थान पर जिला प्रशासन ने ‘सेल्फी प्वाइंट’ विकसित किया है। यह स्थान लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर विंध्याचल में उत्साही लोगों की भीड़ रोजाना इस सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचती है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह स्थान मिर्जापुर के निवासियों में गर्व की भावना पैदा करता है।

उन्होंने कहा, 'हमने उस स्थान पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया है जहां से भारतीय मानक भूमध्य रेखा गुजरती है। यह वास्तव में मिर्जापुर के निवासियों के लिए गर्व और सम्मान की बात है।

जिलाधिकारी ने कहा, 'स्थानीय लोगों, विशेष रूप से युवाओं को इस सेल्फी प्वाइंट के महत्व के बारे में जानने पर गर्व महसूस होता है। हमें उम्मीद है कि सेल्फी प्वाइंट आने वाले दिनों में और अधिक लोकप्रिय होगा।'

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने इसी साल मार्च में इस सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया था। इस पर लगे बोर्ड पर लिखा है, 'भारतीय मानक समय (आईएसटी) भारत का आधिकारिक समय क्षेत्र है। यह भारतीय मानक मेरिडियन पर आधारित है जो 82 डिग्री 30` (82 डिग्री 30 मिनट) पूर्व का संदर्भ देशांतर है। भूमध्य रेखा मिर्जापुर जिले से होकर गुजरती है।'










संबंधित समाचार