अमेरिका में बाइडन-हैरिस चुनाव अभियान के लिए भारतीय मूल के इस वकील को मिली ये अहम जिम्मेदारी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता वरुण मोदक को ‘‘बाइडन-हैरिस 2024 पुन: चुनाव अभियान’’ के लिए मतपत्र पहुंच संबंधी वरिष्ठ वकील नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2023, 7:20 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन, 17 अगस्त (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता वरुण मोदक को ‘‘बाइडन-हैरिस 2024 पुन: चुनाव अभियान’’ के लिए मतपत्र पहुंच संबंधी वरिष्ठ वकील नियुक्त किया है।

वरुण मूल रूप से कैलिफोर्निया के निवासी हैं। वह अभी एलियास लॉ ग्रुप में वकील के रूप में काम करते हैं, जहां वह संघीय और गैर-संघीय प्रत्याशियों, पार्टी समितियों आदि को मतपत्र पहुंच एवं चुनाव अभियान से जुड़े वित्त मुद्दों पर सलाह देते हैं।

यह घोषणा व्हाइट हाउस के लिए अगले साल की होड़ से पहले देश भर में राष्ट्रपति के समर्थकों को जोड़ने और उन्हें सक्रिय करने के ‘‘टीम बाइडन-हैरिस’’ के प्रयासों का एक अहम हिस्सा है।

एरी काउंटी डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मतपत्र पहुंच संबंधी निदेशक अलाना माउंस के साथ वरुण सभी 57 राज्यों और क्षेत्रों में राष्ट्रपति बाइडन के चुनाव अभियान की देखरेख करेंगे और अभियान के लिए प्रतिनिधियों की चयन प्रक्रिया का नेतृत्व करेंगे।

अलाना ने बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन दोनों के राष्ट्रपति चुनाव अभियानों के लिए भी काम किया है।

बाइडन-हैरिस 2024 चुनाव अभियान प्रबंधक जूली चावेज़ रोड्रिग्ज ने कहा कि इस चुनाव में काफी कुछ दांव पर है और अलाना एवं वरूण काफी प्रतिभाशाली, मेहनती और अनुभवी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के आने से उनका चुनाव अभियान मजबूत होगा।

उन्होंने कहा कि अलाना एवं वरूण पर बाइडन-हैरिस समर्थकों को संगठित करने के नए और अभिनव तरीके खोजने की जिम्मेदारी होगी।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अगला चुनाव पांच नवंबर, 2024 को होना है। अमेरिका में चार साल के अंतराल पर राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का चुनाव होता है।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा

No related posts found.